PCR Value क्या होता है ?
PCR Value क्या होता है ?
दोस्तों Generally open Interest (OI) और Volume का PCR निकाला जाता है लेकिन OI का PCR, Volume के PCR से ज्यादा अच्छा जाता है। क्योंकी Volume में बंद हुए Contract भी count होते हैं जबकी OI में केवल खुले हुए contract रहते हैं। इसलिए हम OI का PCR निकालेंगे |
और PCR Calculate करने के लिए (PCR = Put OI / Call OI) इस formula का use किया जाता है। तो चलिए अब हम एक उदाहरण के माध्यम से PCR निकालते हैं और समझते हैं कि कितना PCR होने पर market का direction किस तरफ हो सकता है।
Note :
कभी भी PCR निकालना हो तो spot price के कुछ ही ऊपर और निचे का value लेना चाहिए तब ज्यादा बेहतर Result मिल पाता है।
Example :
Nifty 50 का PCR निकालना हो तो Nifty के current price (spot price) से लगभग 500 से 800 point तक का PCR निकालना चाहिए जिससे हमें ज्यादा बेहतर Result मिलता हैं।
अब आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलें सिर्फ 5 मिनट में और आज से ही निवेश (Investment) शुरू करें 👇
"दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे Comment करके जरूर बताएँ ... धन्यवाद !!"
तीर कुछ उल्टे से लगे।
जवाब देंहटाएंBahut achcha samjhaye sir thank you
जवाब देंहटाएंSir ji yeh pcr
Ko kab use karna chahiy
Reverse ke liy ya
Trading market ke liy
एक टिप्पणी भेजें